तू भी मुझको मिल जाए...मैं भी तुझको मिल जाऊँ।

तू भी मुझको मिल जाए... मैं भी तुझको मिल जाऊँ। तेरी 'बातों..से', 'हालातों..से', कुछ मैं यूँ... 'हिलमिल' जाऊँ..! रुखसार पे तेरे "मुस्कान-सा"... कोई वहाँ पर 'फूल' खिले.. और यहाँ मैं.. 'खिल' जाऊँ..! तू भी मुझको मिल जाए.. मैं भी तुझको मिल जाऊँ। तुझको वो "पल" 'याद है क्या ?' जब मुझसे 'स्टेशन-पर' 'लिपटी' थी। जैसे कोई तितल...