रंगती हो तो रंग जाए, माँ की चूनर बेटों के खून से! तुम को फर्क कहाँ पड़ना है... निन्दा करो जूनून से!
रंगती हो तो रंग जाए,
माँ की चूनर बेटों के खून से!
तुम को फर्क कहाँ पड़ना है...
निन्दा करो जूनून से!
जब हथियार उठाकर भी सैनिक को
'लाते: खानी पड़ती हो,
जहाँ "दाल" का हाल बताकर
'सजा' उठानी पड़ती हो।
गद्दारों की टोली आकर
नांक चिढ़ाकर जाए जब।
रगों में कितना लहू खौलता
कौन तुम्हें समझाए अब?
आज तिरंगे में लिपटकर
फिर से.. कुछ सैनिक आयेंगे!
प्रशासनिक कायरता के..
किस्से वो "शव" सुनाएंगे।

तुम वही पुरानी "निंदा" का
भाषण मंच से बोलोगे..
अगर जो जनता जान उठी तो
शायद थोड़ा "रो" लोगे।
ये रोज रोज के पहले तुम
चने चबाने बन्द करो।
दहशत गर्दों के बढ़कर
आँसू पोंछ्वाने बन्द करो।
पत्थर के बदले लाठी हो,
गाली के बदले गाली हो।
अब हाथ खुलवाओ सेना के,
'न' बात बैठ कर 'ख़ाली' हो।
सारे सैनिक उठकर फिर..
ग़द्दारी की परतो को परिछेद करें।
जो नक्सलियो का हमदर्द दिखे,
हर उस छाती में छेद करें।
- सदैव से इस भूमि का ऋणी -
'आर्यण ठाकुर'
(अंकुर सिंह राठौड़)
For more kindly visit on facebook.com/yuvrajankursingh
I am proud dada. Because you r my big brother ....
ReplyDeleteThank you
DeleteI liked it the most
ReplyDeleteसराहनीय रचना।
ReplyDeleteIron Wedding Band | Tita Bronze Art | Tita Bronze Art
ReplyDeleteThe Tita Bronze titanium necklace is a bronze titanium max trimmer and bronze sculpture by titanium wallet the Tita Bronze Art Studio, designed in high-polished bronze and featuring its snow peak titanium features along with details. titanium sia